top of page
Search

All about Mulethi(मुलेठी)

Agrasar Ayurveda

महीलाओ के लिऐ - जिन महीलाओ को दुध कम उतरता है उनके लिये मुलेठी बहुत ही लाभकारी है। इसके लिये शतावर व मुलेठी को पाउडर कर दुध मे पकाये ।फिर थोड़ा मिश्री मिलाकर माताओं को पिलाये । इससे प्रसूता महीलाऒ को दूध उतरने लगेगा।

पशुओं के रोग में - जिन पशुओं को दुध कम उतरता है, पेट में संक्रमण व अल्सर ( Ulcer) है ,उन्हे मुलेठी की पत्तियो को खिलाएं,बहुत अधिक लाभ होगा।यदि पत्तियां नहीं खाते हैं तो मुलेठी की जड. का पाउडर कर 100 ग्राम पाउडर चारे मे मिलाकर पतिदिन खिलायें । इससे पेट से संबंधित सारी समस्याएं दुर हो जायेंगी।

ह्दय रोग के लिऐ - जिसे हृदय रोग है ,घबराहट होती है व वेचैनी रहती है वे मुलेठी व अर्जुन की छाल का काढा बनाकर पिये ।इससे हृदय रोग व इससे संबंधीत अन्य परेशानियों में आराम मिलेगा।

 
 
 

Comments


bottom of page